LS Election Results Live: नकुल फिर मारेंगे बाजी, या विवेक को मिलेगी कमान , थोड़ी देर में रुझान
एमपी की हॉट सीट छिंदवाडा पर सबकी नजर है। कांग्रेस हमेशा जीत दर्ज करती रही है। 2019 में बीजेपी को 29 में से 28 सीटें मिली थी वहीं एक सीट छिंदवाडा कांग्रेस के खाते में गई थी। हालांकि एग्जिट पोल बता रहे है इस बार भी 27 से 28 सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है।