कोर्ट में सोनिया-राहुल की पेशी
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित 6 नेता आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हाजिर होंगे। दोपहर करीब 3 बजे दोनों की पेशी होगी। आरोप है कि इन लोगों ने बंद पड़े अखबार नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को कब्जा करने की कोशिश की। बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर अदालत ने उन्हें समन जारी किया है। अदालत के सामने सोनिया और राहुल को जमानत लेनी होगी नहीं तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। आपको बता रहे हैं इससे जुड़े लगातार अपडेट-